Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोबाइल की दुकान से लाखो के मोबाइल नकदी साफ़

मोबाइल की दुकान से लाखो के मोबाइल नकदी साफ़

CORIफर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने शहर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखो रुपये कीमत के मोबाइल और नकदी साफ कर दी| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

सरदार मनविन्द्र उर्फ़ पप्पू सरदार की लाल बाग़ में मोबाइल की दुकान में लगे ताले तोड़ दिये और उसमे रखे लाखो रुपये के कीमती मोबाइल और नकदी चोरी कर ली| चोर ने 17 हजार रुपये और 52 मोबाइल चोरी कर लिये| पुलिस और डॉग स्कोट ने भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नही लगा|

कुछ माह पूर्व आवास विकास स्थित घर से भी मोबाइ ल चोरी हो गये थे उनमे से कुछ मोबाइल पुलिस ने बरामद भी दिखा दिये थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments