Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसमाज के हर वर्ग के लिये अखिलेश सरकार ने कराये विकास कार्य:...

समाज के हर वर्ग के लिये अखिलेश सरकार ने कराये विकास कार्य: नरेन्द्र सिंह

nrendr singh yadavफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सपा सरकार के पूर्व मंत्री व अमृतपुर विधायक एंव नरेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रबार को अपने पैतृक आवास राजेन्द्र नगर में सपा कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में आगामी 2017 विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनायी|

पूर्व मंत्री ने कहा कि आप सब अपने-अपने गाॅव में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विकासपरक योजनाओं को हर जरूरतमन्द तक पहुॅचायें। समाज के हर वर्ग के लिये प्रदेश की अखिलेश सरकार ने विकास कार्य कराये है युवाओं महिलाओं,गरीबों बेरोजगारों,छात्राओं को कन्या विद्याधन,एंव लैपटाप,का वितरण समाजवादी योजना,युवा स्वरोजगार योजना,कौशल विकास मिशन,तीर्थ यात्रा के लिये अनुदान,समाजवादी पेन्शन योजना,बीपीएल कार्डधारकों के लिये निशुल्क इलाज,निशुल्क ई रिक्शा का वितरण जैसी तमाम योजनायें चलायी है। प्रदेश में जितना विकास अखिलेश सरकार में हुआ उतना विकास कभी किसी सरकार में नही हुआ।

बैठक में राघव दीक्षित,सतेन्द्र प्रधान सिरोली,रामप्रकाश प्रधान बराकेशव,अनार सिंह प्रधान नगला सूधन,अशोक प्रधान परमखिरियाॅ,सत्यप्रकाश शाक्य अदरौंदा,प्रमोद कुशवाह मुरान,सुल्तान खाॅ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कई प्रधान व वीडीसी सदस्य भी मौजूद रहें। बैठक का संचालन सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ भोला ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments