Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रशासन ने रोकी 'निर्भय यात्रा', संगीत सोम बोले- ...तो 15 दिन बाद...

प्रशासन ने रोकी ‘निर्भय यात्रा’, संगीत सोम बोले- …तो 15 दिन बाद लौटेंगे

som123कैराना/मेरठ: कैराना में ‘निर्भय यात्रा’ पर अड़े बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा आज निकाली जा रही निर्भय यात्रा को प्रशासन ने सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया। संगीत सोम ने कहा कि हम प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं। अगर इस बीच पलायन नहीं रुका तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ अधिकारी कैराना तो क्या, कहीं जाने से नहीं रोक पाएंगे।

मौके पर मौजूद डीएम पकंज यादव ने बताया कि इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी विधायक संगीत सोम प्रशासन की अनुमति के बिना समर्थकों के साथ निर्भय यात्रा लेकर कैराना के लिए आज सुबह अपने आवास से निकल पड़े। कस्बे के माहौल को देखते हुए यात्रा को सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया गया। जिलाधिकारी के अनुसार, निर्भय यात्रा के जवाब में एसपी नेता अतुल प्रधान द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा को भी प्रशासन ने कस्बे से थोड़ी ही दूर रोक दिया। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है तथा धारा 144 भी लागू है। ऐसे में किसी को भी कानून तोड़ने की अनुमति नही दी जा सकती।

यात्रा रोकते वक्त सोम ने कहा कि राज्य अध्यक्ष केशव मौर्य ने उनसे फोन पर बात की और यात्रा रोकने के लिए कहा। उन्होंने उनकी बात मान ली। संगीत सोम ने अब भले यह बात कही लेकिन कैराना से सांसद और हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा उठाने वाले हुकुम सिंह उन्हें पहले ही वहां नहीं आने के लिए कह रहे थे। मौर्य भी अपनी इसी तरह की राय जाहिर कर चुके थे। लेकिन सोम ने हर फैसले को दरकिनारक करते हुए अपनी यात्रा निकालने का फैसला किया था। बीजेपी ने बाद में खुद को इससे अलग किया।

निर्भय यात्रा रोके जाने पर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि उन्हें प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह माहौल खराब नहीं करना चाहते, इसलिए यात्रा को स्थागित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें शासन ने कैराना के पीड़ितों को न्याय दिलवाने और पलायन कर चुके लोगों को वापस बुलाने की मांग की गई है।

उधर, सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी हैं जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि संगीत सोम के कुप्रयास को विफल करने के लिए ही उन्होंने सद्भावना यात्रा निकालने की कोशिश की थी जिसे रोक दिया गया। गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कैराना इलाका हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर चर्चा में है।

वहीं, कैराना का दौरा करने वाली बीजेपी की टीम भी आज राज्यपाल से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। बीजेपी टीम राज्यपाल राम नाइक से दोपहर करीब 3 बजे मुलाकात करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी टीम की रिपोर्ट में पलायन के लिए परोक्ष रूप से मुस्लिम अपराधियों पर निशाना साधा गया है। रिपोर्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा गया है कि कैराना में राजनीतिक आतंक है। उधर जेडीयू, आरजेडी, लेफ्ट और एनसीपी के दल ने भी कैराना के पास के कांधला इलाके का दौरा किया जहां से पलायन का दावा किया गया है। इस टीम में के सी त्यागी, मोहम्मद सलीम, मनोज झा, डी राजा और डी पी त्रिपाठी शामिल थे। पांच पार्टियों की टीम ने दौरे के बाद कहा कि कांधला के बारे में बीजेपी के आरोप गलत और चुनाव से प्रेरित हैं।

एसपी नेता आजम खान ने कहा कि अब तो सभी परिवारों के बयान आ चुके हैं। लोगों ने कह दिया है कि हम भविष्य बनाने के लिए वहां से गए हैं। उन्होंने उखड़कर कहा क्यों देश बिगाड़ने पर लगे हुए हो… चुल्लू भर पानी लाएं क्या?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments