Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसलेमपुर कांड: पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट का आरोप

सलेमपुर कांड: पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट का आरोप

goliफर्रुखाबाद: थाना राजेपुर ग्राम सलेमपुर में बीते 7 मई को हुई जबाबी फायरिंग के मामले में आरोपियों के यंहा पुलिस ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया| पुलिस पर घर में घुसकर महिला से अभद्रता और नकदी और बाइक लूटने का भी आरोप लगाया गया है|

ग्राम कुंडा मडैया सलेमपुर निवासी पूजा मिश्रा पत्नी शैलेंश ने एसपी राजेश कृष्णा से भेट की| पूजा का आरोप है कि बीते दिन उनके मामले की विवेचना कर रहे दरोगा हरेन्द्र सिंह और उसके चार-पांच सिपाही उसके घर आये| और उन्होंने आरोपियों को हाजिर करने का दबाब बनाया| जिस पर पूजा ने कहा कि उसके पास हाईकोर्ट का आदेश है जिसमे 30 तारिक तक अदालत में आत्मसमर्पण करने का समय है|

इसके बाद भी पुलिस ने दबिश देकर उनके घर में तोड़फोड़ की| पूजा का ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर गेंहू बिक्री के रखे 72 हजार रुपये, सोने की चेन पुलिस ले गयी| इसके साथ ही साथ पुलिस उसकी नही बाइक को भी उठा लायी| पीड़ितो ने कहा कि पूरे घटना के पीछे सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे का भी हाथ बताया| एसपी ने जाँच कर कार्यवही का भरोसा दिया|

विवेचना गैर जनपद ट्रांसफर करने की मांग
मामले की विवेचना कही दूसरी जगह से कराने की भी मांग की गयी| एसपी ने कहा पुलिस पूरे मामले की जाँच करायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments