Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटोंकने पर दबगों ने दो उपनिरीक्षकों को जमकर पीटा

टोंकने पर दबगों ने दो उपनिरीक्षकों को जमकर पीटा

UPPफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज से चेकिंग कर आ रहे दो दरोगाओं को कानपुर रोड पर मौजूद कुछ दबंगो ने टोंकने पर जमकर धुन दिया | घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है}

दरोगा भानु प्रताप ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बीती रात वह अपने साथी दरोगा अजीत शर्मा के साथ चेकिंग करते हुये याकूतगंज से वापस आ रहे थे| तभी उन्होंने चौधरी ढावा पर शोर-गुल सूना| जिसे सुनकर वह दोनों विवाद कर रहे लोगो की तरफ गये| इनमे से दो व्यक्ति अचानक गाली-गलौज करने लगे| उन्हें मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने गाली देने से मना किया तो तो उन्होंने हमला बोल दिया| तभी अचानक उनके दो अन्य साथी भी उठकर आ गये | चारो ने मिलकर दरोगा भानु प्रताप और अजीत शर्मा के साथ मारपीट कर दी|

चारो मारपीट कर भागने लगे तो उनमे से दो आरोपी राहुल पुत्र रामकिशन निवासी जरोनी नवाबगंज, रामरतन पुत्र रामओतर को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने दोनों गिरफ्तार और दो अज्ञात हमलाबरो को गिरफ्तार उनके खिलाफ धारा323,504,506,332,353,186,के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है | जाँच दरोगा मुनेन्द्र सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments