Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCorruptionजरदोजी व्यापारी के घर लगी आग से लाखो का सामान राख

जरदोजी व्यापारी के घर लगी आग से लाखो का सामान राख

aagफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी जरदोजी व्यापारी मो० अतीफ पुत्र अबूल हसन के घर आग लगने से पूरी ग्रहस्थी ही राख़ हो गयी| पड़ोसियों की जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|

दरदोजी व्यापारी मो० अतीफ ने बताया कि उसका फ्रिज खराब हो गया था| जिसकी रिपेयरिंग के लिये कारीगर आजम निवासी मनिहारी को बुलाया था| फ्रिज की गैस लीकेज होने पर अतीस उसे बेन्डिंग करने के लिये तैयार हुआ तो अचानक बैल्डिंग सिलेंडर और फ्रिज में आग लग गयी| जब तक यह लोग आग बुझाते आग ने बिकराल रूप ले लिया|

आग की चपेट में आने से फ्रिज, कपड़े, नकदी, अलमारी बैड आदि सामान जल गया| ग्रहस्थी बचाने के लिये मो० आतीफ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह बहुत बुरी तरह झुलस गया| भीड़ ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया| लेकिन जब तक दमकल मौके तब तक आग बुझ गयी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments