Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध बालू खनन से इंकार करने पर बंधक बनाकर पीटा

अबैध बालू खनन से इंकार करने पर बंधक बनाकर पीटा

Marpitफर्रुखाबाद: बालू खनन के लिये अपनी जेसीबी ना भेजने से नाराज दबंगो ने जेसीबी चालक को बंधक बनाकर पीटा| घटना के सम्बंध में पीड़ित ने एसपी को शिकायत की| जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को कार्यवाही के आदेश दिये|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी अरबिंद खटिक ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि गुरुवार को वह जेसीबी के डीजल का हिसाब करने के लिये कायमगंज बाई पास पर कृष्णा पेट्रोल पम्प पर बैठा था|तभी हरसिंगपुर गोवा निवासी महेंद्र यादव, संजीव यादव, मंजेश यादव,आदेश, समाधान नगला निवासी हरवीर यादव व् दो अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बुलेरो से आये और पेट्रोल पम्प को चारो तरफ से घेर लिया|

दबंगो ने कहा कि खबर करने के बाद भी जेसीबी को खनन के लिये नही भेजा| जब अरबिंद ने मना किया तो उसको मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले गये| उन्होंने चौरासिया मझोला स्थित अपनी दुकान में बंद कर दिया|| वंहा जिला पंचायत सदस्य भजनलाल अपने साथियों के साथ मौजूद था| उसने मारपीट शुरू आकर दी| किसी तरह से वह मौके से निकला| उसने बताया कि पूरा मामला कृष्णा पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी में कैद है|

एसपी राजेश कृष्णा ने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments