Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएसओ कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

डीएसओ कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

thgiफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदारबाड़ी निवासी सरोज पत्नी दिनेश कनौजिया ने एएसपी से नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी करने होने की शिकायत की है| एएसपी ने जाँच के आदेश दिये है|

सरोज ने की गयी शिकायत में कहा है कि उसके पति ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करते है| 20 जनवरी 2012 नखास दरीबा पूर्व निवासी कुछ जानपहचान के लोग उनके घर आये| उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला लिपिक की जगह खाली| उन्होंने दो लाख रूपये में उस पर पर नौकरी लगबाने का वायदा किया| आरोपियों ने यह भी कहा की उनकी शासन में बहुत पैठ है| जिसके बाद 28 जनवरी को उन्होंने दो लाख रूपये उन्हें दे दिये|

इसके बाद दो महीने बाद मार्च में वह लोग फिर उसके घर आये तो सरोज के पति दिनेश ने कहा की अभी तक नौकरी नही लगी है| जिस पर उन्होंने बात घुमा दी | आरोपियों ने कहा कि टाउन हाल पर कीमती जमीन पांच लाख में दिला देंगे| इसके बाद उन्होंने 10 अप्रैल को 100 रुपये के स्टाम्प पर दो लाख का बैनामा कराकर एग्रीमेंट करा दिया| उन्होंने कुछ कोरे कागजो पर भी हस्ताक्षर करा लिये| जिसमे बाद में उन्हें उल्टा चार लाख का कर्जदार बना दिया| एएसपी अशोक कुमार ने मामले की जाँच के आदेश कोतवाल को दिये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments