Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पो में लटके छात्र की गिरकर मौत

टैम्पो में लटके छात्र की गिरकर मौत

anis1फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) मंगलवार को टैम्पो से लटककर जा रहे थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी 7 वर्षीय सैफ अली पुत्र अनीस शाह की मौत हो गयी| परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव लेकर चले गये|

मृतक के पिता अनीस के अनुसार गाँव का ही एक व्यक्ति कोल्डड्रिंक लादकर ले जा रहा था| सैफ खेल-खेल में टैम्पो में लटक गया| तभी अचानक वह झटका लगने से नीचे जा गिरा| जब तकटैम्पो चालक और अन्य लोगो ने उसे उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| परिजन शव लेकर चले गये|

चिलसरा चौकी इंचार्ज वीरपाल ने बताया कि उन्हें अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments