Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कूद कर भागे ईनामी को जीआरपी ने तीन साल के...

ट्रेन से कूद कर भागे ईनामी को जीआरपी ने तीन साल के बाद दबोचा

PC-GRP1फर्रुखाबाद: जीआरपी फर्रुखाबाद ने बीते तीन वर्ष पूर्व पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर भागे आरोपी कन्नौज जनपद के कोतवाली नगर दुर्जनापुर निवासी रामजी दुबे को गिरफ्तार कर लिया | उसके ऊपर डीआईजी रेलवे ने 10 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था|

जीआरपी एसपी आगरा एन कोलांची ने जीआर थाने में बुलाई गयी प्रेस वार्ता में कहा कि बीते 18 मई 2013 को कानपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अशोक तिवारी, शिवपाल सिंह कानपुर नगर से कन्नौज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यंहा पेशी पर ले गये थे| पेशी के बाद सिपाही उसे कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस ने ले जा रहे थे | तभी वह चलती ट्रेन से सिपाहियों को धक्का देकर अरौल रेलवे स्टेशन के निकट हथकडी के साथ फरार हो गया था |

जिसकी गिरफ्तारी के लिये एसपी रेलवे पूरी तरह से लगे थे| जबकि डीआईजी आगरा ने उसके ऊपर 10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था | एसपी जीआरपी ने बताया की थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई राजकुमार शर्मा, सुखबीर सिंह, आरक्षी अब्दुल राशीद, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने शातिर रामजी को याकूतगंज रेलवे स्टेशन से दबोच लिया| उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम के प्रतिएक सदस्य को पांच हजार रूपये नकद पुरुस्कार दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments