Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो सप्ताह के बाद बाबू सिंह का जिला जेल में अनशन समाप्त

दो सप्ताह के बाद बाबू सिंह का जिला जेल में अनशन समाप्त

babu-singh-sombnshiफर्रुखाबाद: बीते दो सप्ताह से जिला जेल में पुलिस के खिलाफ अनशन कर रहे अन्ना समर्थक बाबू सिंह सोमबशी ने आखिर जूस पीकर अनशन समाप्त करा दिया| जिलाधिकारी केएस चौहान ने जाँच के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट को दिये है|

दरअसल बाबू सिंह सोमबंशी बीते कई माह पूर्व दिल्ली के जन्तर-मंतर पर समाज सेवी अन्ना हजारे के साथ अनशन पर बैठ चुके है| बीते अप्रैल माह में राजेपुर थाना पुलिस ने उसे एनडीपीएस और 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| बाबू सिंह का आरोप है की पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से तमंचा लगाया है| जिसके लिये जेल की 2 बी में बंद बाबू सिंह बीते लगभग एक सप्ताह से अनशन पर बैठ गये| जिससे जेल अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये| जेल में बंद बाबू सिंह का अनशन खत्म कराने के लिये जेल अधिकारियों ने काफी प्रयास किये लेकिन बाबू ने अनशन समाप्त नही किया है| कई दिन से खाना ना खाने से बाबू की हालत में गिराबट आने लगी| उसे गम्भीर हालत होने पर जेल के अस्पताल में ही भर्ती किया गया है|

इसी दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी| जिसमे उन्होंने कहा की उनके परिवारी ही रंजिश के चलते सपा के कुछ दबंग लोगो से मिलाकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश काफी समय से कर रहे थे| बीते 29 अप्रैल को दरोगा राम अवतार उन्हें थाने बुला लाया और नशीला पदार्थ लगाकर जेल भेज दिया| बाबू सिंह ने मामले की जाँच सिटी मजिस्ट्रेट से कराये जाने की मांग की थी| सोमबार को जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने जाँच के आदेश जारी कर दिये| जिसके बाद जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बाबू सिंह को जूस पिलाकर अनशन खत्म करा दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments