Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोदी सरकार की अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-संगम स्नान से नहीं आएंगे...

मोदी सरकार की अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-संगम स्नान से नहीं आएंगे अच्छे दिन

NEW DELHI, INDIA - NOVEMBER 16: Akhilesh Yadav, Chief Minister of Uttar Pradesh, inaugurating Uttar Pradesh Pavilion at India International Trade Fair in Pragati Maidan on November 16, 2015 in New Delhi, India. (Photo by Pradeep Gaur/Mint via Getty Images)अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार यहां लोहिया भवन व सर्किट हाउस सहित डेढ़ दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण और 50 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश का विकास प्रभावित किया है। केंद्र की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि संगम स्नान से अच्छे दिन नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नीति आयोग में 9 हजार करोड़ रुपये रोक रखे हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार अपने स्रोतों से प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सिपाही भर्ती प्रक्रिया को आसान करते हुए एंबुलेंस सर्व सुलभ बनाया। 1 लाख 55 हजार लोगों को समाजवादी पेंशन सीधे उनके खातों में दी। श्रमिकों को साइकिल बांटकर पूर्ववर्ती सरकारों को पछाड़ दिया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चल रही बैठक पर केंद्र सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि संगम स्नान से अच्छे दिन नहीं आएंगे।

भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शीघ्र ही थाली गिलास और प्लेट देंगे। अंबेडकरनगर में रोडवेज कार्यशाला के साथ-साथ लोहिया पार्क स्थापित किया जाएगा। लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके, इसके लिए काम हो रहे हैं। बसपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उसने अपने शासनकाल में जनता के विकास का पैसा स्मारकों और पत्थरों पर बर्बाद कर दिया। कार्यक्रम में उनके साथ प्रभारी मंत्री शाहिद मंजूर, बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री शंखलाल मांझी, दुग्ध विकास मंत्री राम मूर्ति वर्मा सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments