Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिनौली हत्याकांड में मृतक सहित 6 पर क्रास केस

सिनौली हत्याकांड में मृतक सहित 6 पर क्रास केस

smil-htyaफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र के ग्राम सिनौली में गोली लगने में मौत के मुंह में गये सलीम उसके मां-बाप और तीन भाईयो पर अदालत के आदेश पर क्रास केस दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में हत्यारोपी विभाकर ने कहा है कि उसके पड़ोसी सलीम व अन्य लोगो ने उसके पम्पिंग सेट से पाइप चोरी कर लिया था| उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया और पाइप भी वापस करा दिया| 8 अप्रैल को उनके यंहा गोद भरायी का कार्यक्रम चल रहा था| तभी सलीम उसके पिता महमूद, भाई भूरे, निजामुद्दीन, बसीम व सलीम की माँ चुन्नी उसके घर आये और राशन माँगा और गाली-गलौज कर चले गये|

10 अप्रैल को उक्त सभी आरोपी हाथो में लाठी डंडा और तमंचा लेकर उसके घर आये और कहा कि उस दिन तुमने हमे राशन नही दिया था| इसके बाद उसके पुत्र प्रदीप और प्रवीन पर हमला बोल दिया| बचाने आये रामगोपाल को भी जमकर पीट दिया| आरोपी छातो पर चढ़कर फायरिंग करने लगे| उसी फायरिंग में सलीम गोली लगने से घायल हो गया| विभाकर के दोनों पुत्र प्रदीप और प्रवीन व रामगोपाल घायल हो गये| घायलों का सीएचसी में इलाज कराया गया| पुलिस ने रिपोर्ट दर्जनही की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments