Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहरदोई से अपहरण की गयी युवती पुलिस को मिली

हरदोई से अपहरण की गयी युवती पुलिस को मिली

SONIफर्रुखाबाद: जनपद हरदोई के मोहल्ला बैटगंज निवासी 22 वर्षीय सोनी पुत्री रामकुमार गुप्ता शुक्रवार को शहर कोतवाली के पांचाल घाट पर मिली| सोनी ने बताया की हरदोई से उसका अपहरण हो गया था| जिसके बाद कार सबार उसे इटावा-बरेली हाई-वे पर छोड़ गये|

सोनी ने बताया की बीते 15 दिन से वह अपने नाना किशन गुप्ता निवासी काशीराम कालोनी हरदोई के पास रह रही थी| उसका विवाह बीते डेढ़ माह पूर्व ही लखीमपुर खीरी के मैंगलगंज निवासी नन्हे भाइया के साथ हुआ है| उसके पति और उसके बहनोई उसे लेने के लिये शुक्रवार को घर आ गये थे| जिस पर शनिवार सुबह अपने घर जाने के लिये नानकगंज झाला के निकट टैम्पो के इंतजार में खड़ी थी तभी एक बुलेरो गाड़ी आकर उसके पास रुकी| जिसमे पांच लोग बैठे थे | जिसमे चार नीचे उतरे और उसे पकड़कर जीप में डाल लिया| उसकी पर्स में रखे 1500 रुपयेनिकाल लिये|

जिसके बाद उसे पांचालघाट के निकट बरेली हाई-वे पर छोड़ गये| मौके पर पंहुची पुलिस उसे पांचाल घाट चौकी ले आयी| चौकी इंचार्ज संजय यादव ने फोन का परिजनों को मामले की जानकारी दी| जिसके बाद सोनी में पिता रामकुमार, नाना किशन गुप्ता, भाई राजेश गुप्ता आदि पांचाल घाट चौकी पंहुचे| पुलिस ने सोनी को परिजनों के हवाले कर दिया|

चौकी इंचार्ज संजय यादव ने बताया कि लडकी के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने का प्रार्थना पत्र दिया | जिसके बाद लकड़ी को उनके सुपुर्द कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments