Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसब्जी विक्रेता के पुत्र का था शव

सब्जी विक्रेता के पुत्र का था शव

laluफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर निवासी मानसिंह के 13 वर्षीय पुत्र लालू की बीते दिन टैक्सी की चपेट में आने से मौत हो गयी थी | उसके परिजनों ने लोहिया अस्पताल पंहुचकर उसकी शिनाख्त कर ली|

मृतक के परिजनों के अनुसार लालू के पिता मानसिंह की भोलेपुर में सब्जी की दुकान है| बीते दिन लालू घर से पैदल बद्री विशाल डिग्री कालेज तक आया| जंहा से वह टैक्सी पर सबार होकर अपनी दुकान खोलने जा रहा था| तभी भीमसेन मार्केट के निकट वह टैक्सी के बाहर अपना सर निकाले बैठा था| सामने से आई दूसरी टैक्सी की रगड़ लगने से उसका सर धड से अलग हो गया|

पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया | जिसके बाद शुक्रवार को पंहुची उसकी माँ मीरा देवी और परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| लालू 6 भाईयो में पांचवे नम्बर का था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments