Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहम्मदाबाद में फिर भाई-बहन के नकदी जेबर लूटे

मोहम्मदाबाद में फिर भाई-बहन के नकदी जेबर लूटे

PANKJ LUUTफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपूरा निवासी डॉ० ग्रीश चन्द्र शाक्य की पुत्री बधू मनोरमा पत्नी सुमित अपने भाई के साथ बाइक से अपनी ससुराल लौट रही थी| तभी बाइक सबार बदमाशो ने उनके ऊपर तमंचे से प्रहार करके नकदी जेबर लूट लिये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है|

मनोरमा अपे मायके जनपद मैनपुरी के ग्राम कुर्रा निवासी पिता किशन पाल से मिलने गयी थी| वापस आने पर उसका भाई पंकज उसे बाइक से छोड़ने के लिये आ रहा था | जब वह मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवाई से गुजर रहा था तभी दो अपाचे बाइक से आये आधा दर्जन बाइक सबार बदमाशो ने उसे ओवर टेक करके रोंक लिया| इससे पहले बदमाशो ने पंकज के ऊपर फायर भी किया|

बदमाशो ने तमंचे की बट मारकर पंकज को घायल कर दिया| बदमाशो ने पंकज के पास से 1000 रुपये, मोबाइल फोन, मनोरमा का मंगलसुत्र, सोने की चैन और झाले लूट लिये| बाद में बदमाश मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गये| घटना की सूचना पर सादा कपड़ो में गया सिपाही खोखे उठा लाया| घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments