Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडाक्टर ढाई वर्ष तक करता रहा छात्रा का योनशोषण, परिजनों ने पीटा

डाक्टर ढाई वर्ष तक करता रहा छात्रा का योनशोषण, परिजनों ने पीटा

DR DEVRISHIफर्रुखाबाद: छात्रा का उपचार के बहाने बीते ढाई वर्ष से योन शोषण कर रहे सरकारी चिकित्सक ने जब विवाह करने से इंकार किया तो छात्रा के परिजनों ने उसकी धुनाई कर दी| मामले में कई भाजपा नेताओ और व्यापार मंडल के नेताओ ने पंचायत कराने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी|

लगभग ढाई वर्ष पूर्व शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी डॉ० देवऋषि गुप्ता कानपुर के हैलट अस्पताल में तैनात थे| उसी समय जनपद सिद्धार्थ नगर की रहने वाली छात्रा कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी| बीते 2014 को छात्रा का पैर टूट जाने के कारण उसे कानपुर हैलट में भर्ती किया गया था| उसका उपचार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० देवऋषि गुप्ता ने किया| डॉ० अपना फर्ज और मर्यादा भूल गया और उसकी नजर अस्पताल में भर्ती अपनी मरीज खूबसुरत छात्रा पर पड गयी| वह उसे हासिल करने की योजना बनाने लगा| डॉ0 अपनी भोली भाली बातो से उसे अपने जाल में फसाने लगा|

उसमे वह कामयाब भी हो गया| उसने छात्रा से विवाह करने का पक्का वायदा किया और बीते ढाई वर्ष तक उसका योंन शोषण भी किया| काफी लंबा समय हो जाने के बाद आखिर दो महीने पहले छात्रा ने देवऋषि गुप्ता से शादी करने को कहा तो उसने आनाकानी कर दी| इसके बाद उसका तबादला कन्नौज के लिये कर दिया गया| उसने अपना मोबाइल नम्बर भी बदल लिया| बीते दिन उसने छात्रा से पीछा छुड़ाने के लिये शहर कोतवाली में तहरीर देकर कहा की उसे फोन पर धमकी दी जा रही है| जिस पर जब पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो छात्रा की माँ ने सारी जानकारी पुलिस को दी| बीते दिन छात्र की माँ व बहने कानपुर की एडवोकेट निर्मला दुबे के साथ शहर कोतवाली पंहुची| उन्होंने आरोपी डाक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी|

डाक्टर के खिलाफ तहरीर पर कई व्यापारी नेता पैरवी में उतर आये| कुछ भाजपा नेता भी मामले में सुलाह कराने का प्रयास करने लगे| लेकिन समझौता नही ओ सका| जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी डाकटर की जमकर पिटाई कर दी| छात्रा के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला कानपुर का होने की कहकर टकरा दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments