Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचा दिखाकर देवर-भाभी को लूटा

तमंचा दिखाकर देवर-भाभी को लूटा

shalendrफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कान्हेपुर निवासी ख़ुशीराम पाल के पुत्र शैलेन्द्र व उसकी भाभी शीतला को बाइक सबार लुटेरों ने तमंचा दिखाकर लूट लिया| घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है|

शैलेन्द्र अपनी भाभी शीतला के साथ किसानन नगला अपनी मौसी के पास गया था| वंहा से दोनों बाइक से वापस आ रहे थे| तभी सुबह तडके पखना रोड एफसीआई गोदाम के निकट दो बाइक सवार बदमाश आये उन्होंने ने तमंचा शैलेन्द्र के ऊपर तान दिया| इसके बाद उन्होंने शैलेन्द्र से 2000 रुपये और उसकी भाभी से सोने की चेन छीन ली| शैलेन्द्र ने इसका विरोध किया तो पता चला लुटेरो ने उसके सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments