Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक के घर लाखो की नकदी जेबर साफ

पूर्व सैनिक के घर लाखो की नकदी जेबर साफ

chori 45फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला निवासी पूर्व सैनिक नाथूलाल वर्मा के मकान में बीती रात चोरो ने लाखो रुपये की नकदी और जेवर साफ कर दिये| उसनके किराये दार के मकान का भी ताला तोड़कर नकदी जेवर साफ कर दिये गये| सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

नाथूलाल ने बताया की वह बीती रात 11 बजे तक समाचार देखते रहे| उसके बाद पत्नी उर्मिला देवी, पुत्री पिंकी और पुत्र विक्की के साथ छत पर सोने चले गये | चोर मेंन गेट की कुंडी तोड़कर अन्दर घुसे और `कमरे का ताला तोड़कर 2 लाख 10 हजार रुपये नकद और 5 अंगूठी, 1 चेन और अन्य जरुरी कागजात चोरी कर लिये| सुबह तकरीबन 4 बजे नाथूलाल मोबाइल में अलार्म बजने के बाद उठे और जीने से नीचे उतरे| उन्होंने देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था| अन्दर जाकर देखा तो पता चला की चोरो ने कंडी जेबर साफ कर दिये थे|

उनके ही घर में कमरा किराये पर लेकर रह रहे शिकोहाबाद सिरसागंज निवासी ओमशरण के घर पर भी चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर 15000 हजार रुपये नकद और अंगूठी चोरी कर ली वह अपनी पत्नी बेबीरानी को ससुराल से लेने शहर कोतवली के ग्राम टिकूरियननगला गये थे| सुबह तकरीबन 6 बजे उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गयी| मौके पर फिंगरप्रिंट और डॉग स्कोट की टीम पंहुची| लेकिन घटना में देरी से पंहुचने के कारण कोई सबूत नही मिल सका| पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments