Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभीड़ देख केन्द्रीय मंत्रीयों ने कार्यक्रम संयोजक प्रांशु की ठोंकी पीठ

भीड़ देख केन्द्रीय मंत्रीयों ने कार्यक्रम संयोजक प्रांशु की ठोंकी पीठ

bjp 5675फर्रुखाबाद: विकास पर्व कार्यक्रम में आये केन्द्रीय मंत्रियों ने कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी की पीठ ठोक दी| नवभारत सभा भवन पूरा खचाखच भरा था| लोग बाहर भी खड़े रहे|

केन्द्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा दुष्यंत गौतम ने अपने भाषण में कई बार इस बात का जिक्र किया की इतनी भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में लोग आये है और बैठे भी है| जिसके लिये कार्यक्रम संयोजक प्रांशु दत्त द्विवेदी को धन्यबाद है| नेताओ ने कहा की भीड़ देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कितनी मेहनत की गयी है| उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत भी किया| यह भीड़ आने वाले 2017 के चुनाव में इतिहास बदलेगी| सुबह तकरीबन 10 बजे से भीड़ नवभारत सभा भवन पंहुचने लगी| महिलाये भी बड़ी संख्या में आयी थी|

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भी केंद्रीय मंत्रियो और नेताओं का जनपद में आकर कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments