Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास मंच ने दी चुनाव में सही प्रत्याशी चुनने की सलाह

विकास मंच ने दी चुनाव में सही प्रत्याशी चुनने की सलाह

mohan rahul surendr sibngफर्रुखाबाद: एफबीएम के केन्द्रीय कार्यालय एसआरकोल्ड में आयोजित संगठन की मासिक बैठक में आये कार्यकर्ताओ से आने वाले चुनाव में सही प्रत्याशी चुनने की सलाह दी गयी|

संगठन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम के प्रयासों से नगर में प्रतिदिन हजारो लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है| विकास मंच के कार्यो को देखते हुये नगर पालिका भी 9 साल के बाद जागने लगी है| नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने सभी से अपील कि हम लोग चुनाव में गलत प्रत्याशी चुनकर अपने भाग्य को कोसते है| इस बार चुनाव में सही प्रत्याशी का चयन करे जिससे हम उसके दरवाजे पर जाकर अपना काम करवा सकें| हमारा एक गलत फैसला अपने 5 साल पीछे कर देता है| नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत कर विकास हित में एक जुट होकर संघर्ष करे| युवा नगर अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि संगठन की एकता के विषय में कहा की पिछले एक वर्ष में हम काफी मजबूत हुये है |

बैठक में फैसल अंसारी, कुलदीप कुशवाह, प्रशान्त त्रिवेदी, आदित्य गुप्ता, रोहित शाक्य, आकाश कटियार, रवि श्रीवास्तव, चिराग अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, इशांत साध, रवि राज आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments