Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपत्नी को फांसी पर लटकाया

पत्नी को फांसी पर लटकाया

fansiफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलोखर निवासी अनुज कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी विनीता की हत्या केर शव फांसी पर लटका दिया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

अनुज का बीते 9 जून 2015 को हरदोई के गढिया बारामऊ अरबल निवासी प्यारेलाल की पुत्री विनीता के साथ हुआ था| अनुज गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था| आरोप है की 3 जून को लाश फांसी पर झूलती मिली| अनुज ने शव खुद नीचे उतारा और घर लेकर आ गया| उसने अपने ससुर प्यारे लाल को सूचना दी| जिसके बाद मौके पर पंहुचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया|

सूचना पर उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार चूंडामणि, कोतवाल भीम सिंह जावला भी मौके पर आ गये| दरोगा अभय सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| कोतवाल ने बताया की प्यारे लाल की तहरीर पर अनुज, ससुर अशोक कुमार, उनकी पत्नी व देवर कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments