Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से कटकर दुकानदार खलीफा ने दी जान

ट्रेन से कटकर दुकानदार खलीफा ने दी जान

tren2फर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी दुकानदार ने गुरुवार रात ट्रेन के आगे जान दे दी| सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक अरबिंद पुत्र खलीफा पुत्र स्वर्गीय रामोतार नशा करने का आदी था | वह आवास विकास मेंडाक्टर भल्ला के अस्पताल के निकट कोल्डड्रिंक व पान मसाला की दूकान चलाता था | बीते गुरुवार को उसने दुकान खोली और समय से बंद भी की| सुबह उसका शव होटल हिंदुस्तान के पीछे रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला| जिसके बाद सूचना मिलने पर पंहुचे अरबिंद के परिजनों के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments