Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन दिन से गायब युवक की लाश मिली

तीन दिन से गायब युवक की लाश मिली

sheraAफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम जिठौली में गुरुवार को 25 वर्षीय युवक शेर सिंह उर्फ़ शेरा का शव मिला | जिससे सनसनी फ़ैल गयी | मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

बिजली का काम करने वाला शेरा बीते मंगलवार को माँ शकीला से यह कहकर निकला था की वह काम करने जा रहा है| लेकिन दोवारा नही लौटा| परिजनों ने समझा की कही काम कर रहा होगा| गुरुवार को सुबह मदनपाल अपने खेत में पानी लगा रहे थे| उन्होंने बिजली के खम्भे के पास उसका शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गयी| दरोगा रामोतार ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थानाध्यक्ष मोहित यादव का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments