Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेडिकल स्टोर मालिक के घर से एक लाख की चोरी

मेडिकल स्टोर मालिक के घर से एक लाख की चोरी

chori 348फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना अमृतपुर क्षेत्र केकस्बा बदांयू मार्ग पर बीती रात चोरो ने थाना पुलिस को चुनौती दे डाली| चोरो ने मेडिकल स्टोर मालिक के घर ताले तोड्कार एक लाख के नकदी जेबर चोरी कर लिये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी|

मेडिकल स्टोर मालिक रामबाबू अवस्थी अपना मेडिकल स्टोर चलाते है| दुकान के पीछे ही उनका आवास भी बना है| मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सो रहे थे| बीती देर रात चोर उनके घर में घुसे और कमरे के बक्से में रखे लगभग 47 हजार नकद और जेबरात चोरी कर लिये| सुबह उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई| घटना की सूचना पर अमृतपुर थानाध्यक्ष शैलेंश मिश्रा मौके पर पंहुचे| रामबाबू अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments