Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल से बालक गायब

अस्पताल से बालक गायब

GITA DEVI PTNI RAJENDRफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई कालोनी निवासी गीता देवी पत्नी देवेन्द्र का पुत्र अचानक सरकारी स्कूल से लापता हो गया| माँ काफी देर तक चीख पुकार करती रही| लेकिन उसका कोई पता नही चला|

जनपद एटा के अलीगंज के ग्राम दहेलिया निवासी गीता देवी अपने पत्नी देवेन्द्र के जेल में होने के कारण कायमगंज की नई कालोनी में रह रही है| बुधवार को वह अपनी छोटी बेटी रीता को डायरिया होने पर सीएचसी लेकर आयी| उसके साथ उसका 10 वर्षीय बेटा आकाश भी था| भीड़ होने के चलते गीता अपनी बीमार पुत्री को लेकर डाक्टर के कमरे में चली गयी और उसका पुत्र आकाश कमरे के बाहर ही खड़ा रहा|

जब वह दवा लेकर निकली तो आकाश कही गायब हो गया था| उनसे काफी देर अस्पताल में चीख पुकार की लेकिन उसका कही भी पता नही चला| जिसके बाद उसको लोगो ने पुलिस के पास भेज दिया| चौकी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह ने बताया की उन्हें कोई सूचना नही दी गयी| सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments