Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूरी रात भर कुंए में पड़ी रही वृद्धा

पूरी रात भर कुंए में पड़ी रही वृद्धा

KUNAAफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिमरुआ में कुंए में गिर जाने से वृद्धा रात भर दर्द से कराहती रही| सुबह ग्रामीणों ने जानकारी होने पर उसे कुंए से निकाला|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सूदन नगला निवासी 60 वर्षीय रामबेटी ऊर्फ सगुना पत्नी रामविलास अपने मायके टीमरुआ गयी थी| वह मंगलवार को पखना में ट्रेन पर चढ़ी और द्वारिकापूरी रेलवे स्टेशन पर उतर कर पैदल ही पायके टीमरुआ माधौराम के घर आ रही थी| तभी गाँव के निकट अँधेरा होने से वृद्धा सगुना बोरिंग वाले कुंए में जा गिरी| जिससे वह पूरी रात कुंए में ही पड़ी रही|

सुबह होने पर ग्रामीणों ने वृद्धा की चीखने की आवाज सूनी तो कुंए में देखा तो उनमे सगुना पड़ी थी| ग्रामीणों ने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला| परिजनों से उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments