Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिशोरी के साथ बलात्कार, में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किशोरी के साथ बलात्कार, में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

reepफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली निवासी पीडिता के पिता ने गाँव के ही तीन लोगो के खिलाफ पुत्री से बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने पीडिता को मेडिकल हेतु लोहिया अस्पताल भेजा|

पीड़ित के पिता ने थाने में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की उसकी 12 वर्षीय पुत्री खेत में शौच के लिये गयी थी| तभी गाँव के ही हरीराम पुत्र रामआसरे, श्याम वीर पुत्र चिरौजी व एक अज्ञात ने उसे पकड़ लिया| उसके सभी कपड़े उतार दिये| इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया|| घटना के बाद पुलिस ने तीनो के खिलाफ धारा 376,506,511 धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments