Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयूपी पुलिस से नही सीबीआई करेगी मीरा के मामले में न्याय

यूपी पुलिस से नही सीबीआई करेगी मीरा के मामले में न्याय

MHILA AYOG MIRAAAफर्रुखाबाद: बीते दिनों पुलिस जीप से कूद कर घायल हुई मीरा की मौत की पड़ताल करने पंहुची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा ने पुलिस अधिकारियो और चिकित्सको की टीम की जमकर क्लास लगाई| उन्होंने अवश्यक दिशा निर्देश भी दिये| इसके साथ ही उन्होंने मीरा केमामले में सीबीआई से जाँच की संस्तुति की है|

कानपुर के सर्किट हाउस में पंहुची रेखा शर्मा ने सबसे पहले मीरा के पिता रामदास और माँ सालिनी सहित तीन के वयान लिये| इसके बाद उन्होंने सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, सीओ सिटी लेखराज सिंह को तलब किया| दोनों सीओ की उन्होंने जमकर क्लास लगा दी| उन्होंने मामले को गम्भीरता से ना लेने और जबरन उसे अपराधी बनाने के मामले में भी नाराजगी व्यक्त की|

उन्होंने मीरा का इलाज करने वाले चिकित्सक,पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक सहित को भी तलब किया| उन्होंने पोस्टमार्टम के दौरान बनाई गयी रफली को भी देखा| उनके अनुसार चिकित्सको के पास मीरा की चोटों के विषय में कोई खास जानकारी नही है| कि मीरा के जीप से गिरने पर कितनी चोट आयी| वही कमालगंज थाने की वह जीप जिसमे मीरा के साथ घटना हुई उसके चालक ने भी विरोधाभाषी वयान दिये है| उन्होंने कहा मामले में पुलिस और नेताओ का गठजोड़ भी साफ नजर आता है| महिला आयोग इस मामले के लिये केन्द्रीय जाँच ब्यूरो से जाँच की संस्तुति करने जा रहा है| जिससे पीड़ित पक्ष पर से यूपी पुलिस का दबाब कम हो सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments