विधालय भूमि पर कब्जा: एक माह बाद भी दर्ज नही एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

bsaफर्रुखाबाद: (नवाबगंज) बीते लगभग 2014 से विकास खंड मोहम्मदबाद के गाँव बराकेशब के प्राथमिक विधालय की एक बीघा जमीन पर गाँव के ही कुछ दबंग कब्जा किये है| मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुये एफआईआर के आदेश दिये थे | फ़िलहाल पुलिस ने अतिक्रमण कर हो रहे निर्माण कार्य को रुका दिया है| लेकिन पुलिस ने अभी तक अतिक्रमण नही हटाया गया| आदेश किये एक माह का समय गुजर गया काम रुका लेकिन कब्जा बरकरार है|

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने उप जिलाधिकारी सदर सुरेन्द्र कुमार को उच्च प्राथमिक विधालय बराकेशब की जमीन पर गाँव के ही कुछ लोगो द्वारा अबैध कब्जा करने के मामले में कार्यवाही के लिये लिखा है| बीएसए ने बाबू राम व राजा राम पुत्र सुघर सिंह निवासी वराकेशब के द्वारा विधालय की कब्जा की गयी जमीन की पैमाइश कराकर कार्यवाही करने को कहा है| इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा को पैमाइश कराकर एफआईआर के आदेश दिये थे| लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नही की गयी|