Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमोबाइल, इंटरनेट के बगैर युवाओं की जिन्दगी अधूरी

मोबाइल, इंटरनेट के बगैर युवाओं की जिन्दगी अधूरी

आज के युवाओं का मोबाइल, इंटरनेट शौक बन गया है। एक अध्ययन में सामने आया है कि आज के युवा मोबाइल, टीवी और इंटरनेट के बिना नही रह सकते।

युवाओं को मोबाइल और इंटरनेट की इतनी आदत पड गई कि सेलफोनइ, ई-मेल, टीवी और आइ पॉड से दूर रखने पर उनमें नशीले पदार्थो का सेवन छोडने वाले लोगों जैसे लक्ष्मण पाए जा सकते है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के इन्टरनेशनल सेंटर फॉर मीडिया और द पब्लिक एजेंडा द्वारा किए शोध में विभिन्न देशों के 12 विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों से 24 घंटे तक ईमेल मैंसेज, फेसबुक और टि्वटर से दूर रहने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्हें लैंडलाइन फोन और किताबे पढने की छूट दी गई।

शोधकर्ताओं ने देखा कि इन लोगों मं उसी प्रकार के लक्षण होने लगे जैसे धूम्रपान छोडते समय लोगों में होती है। इस शोध में कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें ऎसा लगा मानो वह किसी नशीले पदार्थकी आदत छोड रहे हों जबकि अन्य लोगों का कहना था कि उन्हें ऎसा लगा कि उन्होंने पूरा खाना नही खाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments