Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएमओ के गोद लिये गाँव की आँगनबाडी घायल

सीएमओ के गोद लिये गाँव की आँगनबाडी घायल

RTNESH PALफर्रुखाबाद: पोलियो डियूटी कर रही आंगनबाड़ी अचानक जमीन पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी| उन्हें उपचार हेतु भेजा गया|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम फतनपुर निवासी रतनेश पाल पत्नी स्वर्गीय विमल पाल बुधवार को पोलियो डियूटी में लगी थी| दोपहर बाद उनका पैर अचानक किसी तरह नाली में चला गया और वह गिर गयी| जिससे उसके सीधे हाथ की हड्डी टूट गयी| जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु नवाबगंज सीएचसी में भर्ती किया गया| जंहा से उन्हें लोहिया अस्पता के लिये रिफर कर दिया गया|

लोहिया अस्पताल में भी चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिफर कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments