लकुला मे जमीन से पैदा होती अबैध शराब!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

SHRABSHRAB 2फर्रुखाबाद: जनपद में जो भी अबैध शराव बनाने के ठिकाने है वहां कभी भी शराब बनना बंद नही नही होती| लेकिन शराब जमीन के ऊपर कम और जमीन के नीचे सैकड़ो लीटर दबी रहती है | जिसे खोद पाना सम्भव नही है | बार बार होती छापेमारी के बाद भी शराब की भट्टी धधकती रहती है| बुधवार को हुई छापेमारी में भी जमीन में दबी सैकड़ो लीटर शराब बरामद हुई| जिसे नष्ट किया गया|

आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी के नेतृत्व में आबकारी विभाग के कर्मियों ने छापा मारा| पहले वह नेकपुर में गिहार बस्ती पंहुचे| जहां उन्होंने बड़ी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद की| छापेमारी से हडकम्प मच गया| इसके बाद आबकारी टीम लकुला गिहार बस्ती पंहुची| जंहा जमीन में दबी| सैकड़ो लीटर लहन और तकरीबन सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है| जिसे कब्जे में ले लिया| लहन को नष्ट कर दिया गया|

आबकारी कम्रियो ने शराब भरने के उपकरण भी तोड़ दिये| इसके साथ ही टीम ने सेन्ट्रल जेल के पीछे ग्राम टिकुरीयन नगला में भी छापेमारी की|