Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसुपारी देकर करायी गयी थी ठेकेदार की हत्या

सुपारी देकर करायी गयी थी ठेकेदार की हत्या

SO SUNIL ADESHफर्रुखाबाद: बीते 15 मई को मौत के घाट उतार कर जलाये गये उदय पाल सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने हत्या करने वाले सुपारी किलर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया| पांच अभी फरार है|

घटना के समय थाना मऊदरवाजा के ग्राम गयादीन की मडैया कटरी धर्मपुर हुकुम सिंह पुत्र मितान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव जलाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रही थी| मृतक के परिजन निवासी पिरोरिया मुफस्सिल गया बिहार थाना मऊदरवाजा पंहुचे | उन्होंने उदय पाल सिंह के गायब होने पर सूचना थाने में दी| जिसके बाद पुलिस को हत्या की जाँच में नई दिशा मिल गयी|

दरअसल मृतक उदय सिंह अपने साथी मांझी के साथ ईंट भट्टों पर मजदूरों की सप्लाई का ठेका लेता था| जिसके चलते उसने अपना कारोबारबढ़ाना शुरू किया| यह बात पहले से जिले में मजदूरों की ठेकेदारी कर रहे अर्जुन पुत्र जुगनू निवासी वरचेता टनकुप्पा बजीरगंज बिहार को यह बात रास नही आयी| उदयपाल सिंह बीते 12 मई को ही फर्रुखाबाद आया था| पहले ने बिहार से मजदूर लाने का व्यवसाय कर रहे पिता-पुत्र जुगनू और अर्जुन को यह बात रास नही आयी| और उन्होंने उसे मौत के घाट उतारनेकी योजना बनायी| पुलिस के अनुसार अर्नुज और जुगनू ने शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला टीकुरियन निवासी आदेश पुत्र श्री कृष्ण लोधे राजपूत को 7 लाख रुपये की सुपारी दी| आरोप है की आदेश ने 1 लाख रुपये नकद लेकर अपने साथी सरवन पुत्र दयाराम निवासी गढिया हैवतपुर मऊदरवाजा, जोगेंद्र पुत्र आछेलाल यादव निवासी विलावलपुर मऊदरवाजा, पवन पुत्र ब्रह्मानंद निवासी हब्बापुर जहानगंज के साथ मिलकर योजना को रूप दे दिया|

मौत की योजना के अनुसार आरोपी आदेश नवे अपने साथियों के साथ उदय सिंह ने मुलाकात की| इसके बाद उन्होंने उदय से कहा कि वह भट्टा मालिक से मिला सकते हैउस भट्टे पर मजदूरों की जरूरत है| इस पर आरोपी बाइक पर बैठकर उदय के साथ गयादीन की मढैया पंहुचे| जंहा उनहोंने पहले उस्की गला दबाकर हत्या क्र दी और बाद में उसके शव को पतेल से जला दिया| थानाध्यक्ष सुनील यादव ने आरोपी आदेश को डीडी भट्टा के पीछे पचपुखरा के पास गिरफ्तार किया| उसके पास से बजाज डिस्कवर बाइक और 31 00 नकदी भी बरामद की गयी| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने घटना का खुलासा किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments