Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की

एसडीएम ने पिलाई दो बूंद जिंदगी की

sdm ajit singhफर्रुखाबाद:(कायमगंज) क्षेत्र के कुबेरपुर खास में पंहुचे एसडीएम अजीत सिंह ने पल्स पोलियो की दवा पिलाकर लोगो को जागरूक किया| जिसके बाद बड़ी संख्या में बच्चों ने दवा पी|

रविवार सुबह उपजिलाधिकारी अजीत सिंह प्राथमिक विधालय पंहुचे| इसके बाद उन्होंने कुछ देर रुकने के उपरांत पोलियो की दवा पिलाई| उन्होंने कहा की अभी हम सभी को अपने पांच साल तक की आयु के बच्चो को पोलियो की दवा पिलानी चाहिए| जिससे बच्चे जीवन भर स्वास्थ्य रहे| इस दौरान सीएससी अधीक्षक डॉ० राजीव शाक्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी मानवेंद्र सिंह, यूनिसेफ से व्लाक कोआर्डिनेटर विपिन सिंघल एवं दिनेश चौहान, विनय मिश्रा, एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments