Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTप्रेशर ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत

प्रेशर ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत

rajkumar mautफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) ट्राली का प्रेशर ठीक करने गये ट्रेक्टर चालक की उसके नीचे दबने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी 45 वर्षीय राजकुमार जाटव ग्राम करनपुर के ईंट भट्टे का ट्रेक्टर चलाता था| शुक्रवार को सुबह वह भट्टे से ईंट लेकर मुख्य चौराहे के निकट शीत गृह में गया था| उसने प्रेशर वाली ट्राली से ईंट उतारना चाहा| लेकिन प्रेशर फंस गया| जिसे ठीक करने के लिए राजकुमार उसके नीचे ठीक करने के लिये घुस गया| तभी अचानक ट्राली का प्रेशर कम हो गया| जिससे वह नीचे दब गया| कोल्ड में काम कर रहे लोगो ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली| जिसके बाद उन्होंने भट्टा मालिक को सूचना दी|

भट्टा मालिक बड़ी जेसीबी मशीन और जैक लेकर आ गये| जिसके बाद राजकुमार को निकाला गया | लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| घटना की सूचना मृतक के भाई सर्वेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी| दरोगा अभय सिंह ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments