Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमरीज के मरने पर लोहिया में हंगामा, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप

मरीज के मरने पर लोहिया में हंगामा, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप

फर्रुखाबाद(३/१/२०११): लोहिया अस्पताल में बीती रात ६५ वर्षीय मरीज शिवदयाल सिंह राजपूत की मौत हो जाने पर परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही की आरोप लगाकर हंगामा मचाया| उधर डाक्टर ने परिजनों पर ही मरीज को मार डालने का आरोप मढ़ दिया|

पड़ोसी जिला कन्नौज थाना सौरिंख के ग्राम दिलाबलपुर निवासी वृद्ध शिवदयाल सिंह को गंभीर अवस्था में १ जनवरी को सायं ५ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था| बीती रात १०:५५ बजे उसकी मौत हो गई तभी उनके परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया|

मरीज शिवदयाल के मरने के बाद डॉ एसपी श्रीवास्तव स्टाफ नर्स के कक्ष में पहुंचे उन्होंने वहां सिस्टर से बीएचटी माँगी| नर्स ने यह कहकर बीएचटी देने से मना कर दिया कि मुझे अपनी नौकरी नहीं गवानी है| बीएचटी न मिलने से डाक्टर झल्लाकर चले गए| परिजनों ने डाक्टर पर मरीज को मार डालने का आरोप लगाया|

मृत के परिजनों के गुस्से को देखकर डाक्टर भी सहम गए थे| मरीज के रिश्तेदार रामबाबू ने बताया कि जब डॉ श्रीवास्तव मरीज को देखने नहीं आये तो शिकायत करने पर शाम को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व सीएमओ आये थे| सीएमओ ने फोन पर डाक्टर को बुलाया था उसके बाबजूद भी डॉ श्रीवास्तव नहीं आये| जब मरीज मर गया तो बीएचटी में हेरा-फेरी करने के लिए आये थे|

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज के शरीर में खून की बेहद कमी थी उन्क्के परिजन खून की व्यवस्था न कर पाने के कारण मरीज शिवदयाल की मौत हुई है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments