Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुंए में गिरे राज मिस्त्री की मौत

कुंए में गिरे राज मिस्त्री की मौत

nlkupफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) कुंए में खराबी देखने गये थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर महमूद निवासी 50 वर्षीय शाह आलम की कुंए में गिरने से मौत हो गयी|

शाहआलम दलेलगंज निवासी राजेन्द्र कुमार के घर बीते कई दिन से काम कर रहे थे| बुधवार को दोपहर गाँव में ही लगे राजेन्द्र के नलकूप में कोई कमी आ गयी| जिससे शाह आलम मौके पर पंहुचे| वह कुंए में कुछ ठीक कर रहे थे की तभी अचानक वह कुंए में गिर गये| जिससे उनकी मौत हो गयी| राजेन्द्र ने परिजनों के सहयोग से शाह आलम के शव को कुंए से निकाला| घटना की सूचना मिलने पर मृतक का भाई चुन्ने ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया|

मौके पर थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी आ गये| चुन्ने की तहरीर पर उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments