Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसगी बहनों के साथ रंगरेलिंया मनाते तीन युवक दबोचे

सगी बहनों के साथ रंगरेलिंया मनाते तीन युवक दबोचे

upp loveफर्रुखाबाद: शहर कोतवली पुलिस ने मोहल्ला में एक मकान में रंगरेलीयां मनाते दो लडकी और तीन किशोर को दबोच लिया| पुलिस ने सभी को कोतवाली भेज दिया| पकड़ी गयी युवतियों पर सेक्स रेकिट चलाने का भी आरोप है|

कल्लू पुत्र दिनेश शर्मा निवासी कुंचा भवानी दास का शांतिनगर पजाबा में मकान खाली पड़ा है| उसमे बीते कई दिनों ने मनचल युवक और युवतीं आकर काफी समय रुकने के बाद चले जाते थे| बुधवार को भी दो युवती और तीन युवक उसी मकान में पंहुचे और कुंडी अन्दर से बंद कर ली|

मोहल्ले वालो ने तंग आकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी| सूचना पर कादरी गेट चौकी के इंचार्ज सुभाष यादव दल बल के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने मौके से दो युवतीयों सहित पांच लोगो को पकड़ लिया| मौके पर भीड़ लग गयी|पकड़े गये युवको ने अपना नाम अभिषेक पुत्र प्रदीप निवासी तलैया फजल इमाम, वकील पुत्र शकील निवासी पक्का पुल बताया| पकड़ी गयी लडकीयाँ चीनीग्रान की सगी बहने बतायी गयी| दरोगा सुभाष यादव ने बताया की पकड़े गये युवक और युवतींयों पर कार्यवाही की जायेगी| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments