Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरो ने तीन घरो से किया लाखो का नकदी जेबर साफ

चोरो ने तीन घरो से किया लाखो का नकदी जेबर साफ

choriफर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने एक बार फिर पुलिस को अपनी सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता का अहसास करा दिया| चोरो ने बीती रात तीन घरो के ताले तोड़कर लाखो की नकदी और जेबर साफ कर दिया| पुलिस को घटना के में सूचना दी गयी|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नौल्खा निवासी राज मिस्त्री अनूप जाटव अपनी पत्नी नीतू, भाई दीपू और इंद्रेश, योगेश, माँ रामबेटी के साथ छत पर सो रहे थे| बीती रात चोर मेंन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुये और जेबरात सहित 4 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गये| इसी मोहल्ले के सतनाम सिंह के घर में भी चोर बीती रात घुसे| जेबरात और नकदी चोरी कर ले गये|

ढूइयां निवासी राजेश कुमार शाक्य पुत्र बाबूराम अपनी पत्नी गायत्री व दो बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे| चोर मेन गेट की कुंडी खोलकर घर में दाखिल हुये और और 35 हजार नकदी सहित लाखो के जेबरात चोरी कर लिये| सुबह तकरीबन 4 बजे गायत्री उठी तो उसे चोरी होने की जानकारी हुई| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी|

Most Popular

Recent Comments