Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनावालिग़ लड़की के साथ गैंगरेप, रिपोर्ट के लिए भटकता बाप

नावालिग़ लड़की के साथ गैंगरेप, रिपोर्ट के लिए भटकता बाप

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में दबंग युवकों ने गरीब नाबालिग लड़की के साथ जबरन गैंगरेप किया| लड़की का गरीब बाप रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहा है| अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई|

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नई बस्ती निवासी इकबाल की १५ वर्षीय पुत्री मोनी २७ दिसंबर को सायं ६:३० बजे अकेली शौंच करने गई थी| वहां पड़ोस के रहने वाले तीन दबंग युवकों ने लड़की को घेर लिया दो युवकों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया| किशोरी ने घर पहुँचने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी|

इकबाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया तो पुलिस ने उसकी तहरीर ले ली| रिपोर्ट दर्ज न होने पर इकबाल ने बीते दिन अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया| सूवेदार चित्तौड़ी एडवोकेट ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित बाप को कोतवाली जाने की सलाह दी| इसके बाबजूद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की|

अधिवक्ता सूवेदार ने बताया कि इकबाल के कोई पुत्र नहीं है उसके कई पुत्रियाँ हैं| रिक्सा चलाकर झोपडी में रहकर गुजारा करता है| दबंग लोग चाहते हैं कि वह झोपडी छोड़कर भाग जाये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments