Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र के अपहरण का प्रयास, बेहोश कर फेंका

छात्र के अपहरण का प्रयास, बेहोश कर फेंका

ARENRफर्रुखाबाद: ट्यूशन जा रहे छात्र का जीप सबार लोगो ने अपहरण करने का प्रयास किया| कुछ दूर ले जाकर उसे बेहोश कर फेंक दिया गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|

जनपद फिरोजाबाद के टापा खुर्द कोटला रोड निवासी 23 वर्षीय हरेन्द्र कुमार पुत्र श्याम बाबू बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है| इसके साथ ही वह एसएससी की भी तैयारी कर रहा है| बीते दिन लगभग तीन बजे वह अपने घर से ट्यूशन पढने के लिये निकला| हरेन्द्र ने बताया कि रास्ते में उसे एक जीप खड़ी मिली| जिसके पास एक लगभग 85 वर्षीय बुजुर्ग मिला| उसने कहा कि बोरी जीप में रखा दे|

जैसे ही वह जीप में बोरी रखने के लिये चढ़ा तभी पीछे से किसी ने उसको लात मार दी| जिससे वह जीप में गिर गया| हरेन्द्र के अनुसार वह जैसे ही जीप में गिरा तभी अचानक किसी ने उसे रुमाल सुंघा दिया| जिससे वह बेहोश हो गया| जब होश आया तो वह लोहिया अस्पताल में था| घटना की सूचना मिलने पर हरेन्द्र के भाई उत्तम पाल और पिता श्याम बाबू अन्य परिजनों के साथ पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments