Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपानी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से छात्र की मौत

पानी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से छात्र की मौत

prshnatफर्रुखाबाद:(जहानगंज) `थाना क्षेत्र के ग्राम मझगाँव निवासी 18 वर्षीय प्रशांत पुत्र बेंचेलाल राजपूत की हाई टेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गयी|
प्रशांत मंगलवार सुबह तकरीबन नौ बजे गाँव के ही निकट खेत में लगे नलकूप से अपनी बाइक धोने गया था| नलकूप के ऊपर से हाई टेंशन लाइन के तार निकले थे| अचानक तार टूट कर नलकूप के( बरहा) नलकूप से खेतो में जाने वाली नाली में जा गिरा| जिससे बाइक धो रहे प्रशांत को बुरी तरह झुलसा दिया|

परिजनो ने जैसे तैसे बेहोश पड़े प्रशांत को तार हटाकर लोहिया अस्पताल उपचार हेतु पंहुचाया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया| प्रशांत की मौत पर उसकी माँ पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक मोहम्मदाबाद के चौधरी पंचम सिंह महाविधालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments