Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबुआ के लड़के ने सुपारी देकर करायी थी संजय की हत्या

बुआ के लड़के ने सुपारी देकर करायी थी संजय की हत्या

snjy htyaa1फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी संजय जाटव पुत्र रामभरोसे जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| घटना के मामले में पुलिस ने मृतक के बुआ के लडके और उसके सुपारी किलर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है| पुलिस ने उसके पास से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता बताया कि मृतक संजय जाटव व्याज पर पैसे देने का काम करता था| इसी के चलते उसने अपने बुआ के लडके सोनू जाटव पुत्र सियाराम जाटव निवासी अदीउली थाना मऊदरवाजा को चार लाख पचास हजार रूपये व्याज पर दिये थे| जिसका व्याज बढ़ते-बढते 15 लाख रूपये हो गया| जिसका तगादा संजय लगातार केर रहा था| और वह बार-बार धमकी भी दे रहा था| जिससे तंग आकर सोनू ने ने संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनायी|

सोनू ने हथियापुर निवासी शातिर अपराधी याशिन से संजय को रास्ते से हटाने की बात कही| याशिन ने संजय की हत्या के लिये दो लाख रूपया माँगा| सोनू ने दो लाख रुपये में संजय की हत्या का ठेका याशिन व उसके साथी को दे दिया| योजना के मुताबिक 18 मई की रात लगभग 8:30 बजे तीनो मौके पर पंहुचे| सोनू ने संजय को फोन पर कुछ पैसा और लेने के लिये बुलाया| संजय जब सोनू से मिलने पंहुचा तभी तीनो आरोपियों ने उसकी गोली मारकर घायल कर दिया| उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| दोनों आरोपियों को दो तमंचा कर्ज के हिसाब की डायरी व कर्ज का स्टाम्प पेपर बरामद कर लिया| फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है|
एएसपी अशोक कुमार, कोतवाल डीके सिंह, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव आदि मौजुद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments