Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएम मोदी ने ईरान पहुंचते ही गुरुद्वारे में मत्था टेका, दोनों देशों...

पीएम मोदी ने ईरान पहुंचते ही गुरुद्वारे में मत्था टेका, दोनों देशों में होंगे कई करार

modi-12तेहरान: ईरान के साथ व्यापार, निवेश व ऊर्जा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर तेहरान पहुंच गए। उनकी इस यात्रा के दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। मोदी बीते 15 साल में ईरान की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

यहां मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान के वित्त व आर्थिक मामलों के मंत्री अली तायेबनिया ने मोदी की अगवानी की। मोदी यहां से भाई गंगा सिंह सभा गुरद्वारे पहुंचे। यहां वे भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मोदी की औपचारिक बैठक कल सुबह होनी है। इससे पहले मोदी का रस्मी स्वागत किया जाएगा। रूहानी मेजबान प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज भी आयोजित करेंगे।

ईरान के साथ व्यापार, निवेश व ऊर्जा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर तेहरान पहुंच गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण करार होने की संभावना है। मोदी इस यात्रा के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेइ से भी मिलेंगे। ऊर्जा संपन्न ईरान की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी इस खाड़ी देश की यात्रा का मकसद प्रतिबंध के बाद उसके साथ संपर्क, व्यापार, निवेश तथा उर्जा भागीदारी को मजबूत करना है। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ट्विटर पर कई संदेशों के जरिये कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ाना, व्यापार, निवेश, ऊर्जा भागीदारी, संस्कृति तथा लोगों का लोगों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है।

मोदी ने कहा कि रूहानी तथा ईरान के शीर्ष नेता के साथ उनकी बैठकों से हमारी रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रूहानी तथा ईरान के सम्मानित शीर्ष नेता के साथ हमें रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments