Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

ATIKRMANफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन का हथौड़ा अतिक्रमण पर चला| कई पर जुर्मान बसूलने के साथ ही साथ हिदायत देकर भी छोड़ा गया|
शनिवार को एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह के नेतृत्व में चला अभियान सफल रहा| अभियान के समय अधिवक्ताओ के टिन सेट भी नगर पालिका ने उठा लिये| एसडीएम ने वीडियो ग्राफी देखकर दुकानदारो की रशीदे कटाकर जुर्माना बसूला गया| एसडीएम ने निर्देश दिये की नाली आगे निकली पटिया को लाल रंग से रंग दिया जायेगा उसे खुद ही हटा दे| कई अतिक्रमण करने वाले लोगो पर पे जुर्माना बसूल किया गया|
तहसीलदार बीएल जोशी, ईओ नगर पालिका पी के श्रीवास्तव, कोतवाल अजीत सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments