Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो ट्रांसफार्मर में लगी आग, 20 लाख की क्षति

दो ट्रांसफार्मर में लगी आग, 20 लाख की क्षति

bijli vibahgफर्रुखाबाद: शहर के लोहाई रोड पर रखे दो ट्रांसफर्मर बुधवार देर रात धूं-धूं करके जलने लगे| आग की लपटे देख लोग घरो से निकल कर सड़क पर आ गये| बाद में पंहुची दमकल ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया|

लोहाई रोड पर 400-400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे है| बीती देर रात उनमे अचानक आग लग गयी| जिसकी सुचना लोगो ने अग्निशमन, पुलिस और बिजली विभाग को दी| जब तक दमकल पंहुची तब तक पास के ही दिनेश अग्रवाल के घर को अपने कब्जे में ले लिया| जिससे उनके घर में लगा एसी,कूलर, बैड आदि सामान जल गये| घटना में लगभग 20 लाख रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments