Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल संचालक के गोली मारी

अस्पताल संचालक के गोली मारी

goli rishbhफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी 27 वर्षीय अस्पताल संचालक रिषभ कुशवाह उर्फ़ रवि को मोहल्ले के ही दबंग युवको ने गोली मारी दी| पुलिस ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

मूल रूप से थाना जहानगंज के ग्राम बरुआखेडा निवासी घायल रिषभ के बहनोई राममोहन ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| जंहा से उसे रिफर कर दिया गया| घायल के भाई छबि प्रकाश ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की रिषभ कादरी गेट में किराये के मकान में रहता है| रात में वह दरवाजे पर खड़ा था तभी मोहल्ले के ही सौरभ कटियार, अजीत मिश्रा पुत्र हरेन्द्र ने जान से मारने की नियत से गोली मार दी| आवाज सुनकर जब वह उठे तो उन्होंने आरोपियों को बिजली की रोशनी में भागते देखा| गोली लगने के बाद उसे पहले कादरी गेट चौकी ले गये और बाद में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की बीते 1 मई को रिषभ के मकान मालिक ने मोहल्ले के ही पवन सक्सेना के गोली मारी थी तभी से वह भूमि गत हो गये| मामले के सम्बन्ध में दो नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments