फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो से जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया का तबादला दोबारा कर दिया गया है|
शासन ने सोमबार को अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया का तबादला कर दिया है| उनकी जगह पर उप सेनानायक 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात अशोक कुमार को फर्रुखाबाद का नया एएसपी बनाया गया है| रामभुवन चौरसिया ने बीते 2 अक्टूबर को 2013 को जनपद में चार्ज लिया था| उनका बीते 8 फरवरी 2016 को तबादला हो गया था लेकिन बाद में राजनितिक हस्तक्षेप के बाद तबादला रोंक दिया गया था|