Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला पीएसी कर्मी को लूटा

महिला पीएसी कर्मी को लूटा

KUNTIफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मिलेट्री चौराहे पर कुछ बदमाशो ने पीएसी महिला कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया|
28 बटालियन में अपने पति स्वर्गीय अजय कुमार की जगह तैनात महिला कुंती देवी बीते दिनों छुट्टी आयी थी| सोमबार को सुबह वह अपने निवासी हाथीखाना से मिलेट्री चौराहे पर पंहुची| वह तिवारी नर्सिंग होम में भर्ती अपने भतीजे को देखने जा रही थी| चौराहे पर कुछ युवक कुंती को मिले और किसी मोहल्ले का पता पूंछा जिस पर कुंती देवी ने मना कर दिया| युवको ने कहा की तुम्हारे दिन खराब चल रहे है| यह गले के चैन उतार कर झोले में रखो| जिस पर कुन्ती ने चैन उतार कर झोले में रख दे| आरोपियों ने आँखे बंद करा दी और झोले को लेकर रफुचककर हो गए|
घटना के सन्मान्ध कोतवाल अजित सिंह ने बताया की उन्हें इस सम्बन्ध में तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments